आज मंगलवार है बालाजी का वार है , चलो चले हम मंदिर में भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Kanhiya Mittal
भजन टाइटल :- Aaj Mangalwar Hai Balaji Ka Vaar Hai Hanuman Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- मंगलवार और शनिवार को बालाजी का वार बताया गया है और इसी कारण यह भजन भी कन्हैया मित्तल ने आज सुबह 8 बजे यूट्यूब पर डाला है .
Aaj Mangalwar Hai Balaji Ka Var Hai Bhajan Lyrics
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में , किस का इंतज़ार है
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में , किस का इंतज़ार है
**1**
मंदिर में बालाजी को हम सिंदूर चढ़ाएंगे
फूल चढ़ाकर बालाजी को हम खुश करके आयेंगे
गर बालाजी से प्यार है , करना हमें इजहार है
बालाजी से प्यार है , करना हमें इजहार है
बालाजी तैयार है , फिर किसकी दरकार है
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में , किस का इंतज़ार है
जय हनुमान जय जय जय जय जय ..4
**2 **
बजरंगी दुनिया में राम से पहले पूजे जाते है
राम बिना मेरे बजरंगी कही भी रह ना पाते है
इन दोनों का प्यार है यही राम कथा का सार है
इन दोनों का प्यार है यही राम कथा का सार है
तुझको एतबार है तो तेरी नैया पार है
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में , किस का इंतज़ार है
**3 **
हारा हुआ महसूस तू करता पर बंदिया तू हारा नही
साथ में बैठा जग का मालिक, बंदिया तू बेसहारा नही
मित्तल उठ तू हिम्मत कर , दुनिया की ना परवाह कर
मित्तल कहे तू हिम्मत कर , दुनिया की ना परवाह कर
बालाजी भीतर बैठे , सबका बेडापार है
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर , किस का इंतज़ार है
**4 **
चारो जूग परताप है जिनका दुनिया में उजियाला है
साधू संत के जो रखवाले बाबा घोटे वाला है
सब संतो के प्यारे है , सीता माँ के दुलारे है
लक्ष्मण जिनके भैया है , पार लगाते नैया है
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर , किस का इंतज़ार है
जय हनुमान जय जय जय जय ..4
आज मंगलवार है , बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर , किस का इंतज़ार है
Tag :- Kanhaiyaa Mittal Latest Hanuman Bhajan 2024 Chalo Chale Ham Mandir
- Pariwar Mera Tere Hawale , Khatu Wale Bhajan Lyrics
- Kyo Ghabrau Main Mera To Shyam Se Nata Hai भजन लिरिक्स
- Meri Laaj Rakhna Sanjay Mittal Shyam Bhajan Lyrics
- एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
- कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सावरे, Bhajan Lyrics
- हारे के सहारे आजा संजय मित्तल भजन लिरिक्स
Aaj Mangalwar Hai Balaji Ka Var Hai Bhajan Lyrics Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें