नाम हरदम प्रभु का सुमर ले ज़िन्दगी का ठिकाना नही है भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Chintu Sevak (चिंटू सेवक )
भजन के भाव :- इस भजन के भाव चेतावनी वाले है जो मनुष्य को सद्मार्ग के लिए प्रेरित करते है कि हे इंसान जिस उपरवाले ने तुम्हे साँसे दी जीवन दिया तो फिर क्यों उसे भुलाये बैठा है .
तो जितनी भी धन दौलत जमा कर रहा है वो सब यही की है और यही रह जानी है , साथ नही जानी है .
अपने अनमोल जीवन को सुधार ले और हरि का नाम सुमिरन करता रह .
जब जीवन बाद हम ऊपर जायेंगे तो वहा हर चीज का हिसाब होगा .
Naam Hardam Prabhu ka Sumir Le Bhajan Lyrics
नाम हरदम प्रभु का सुमर ले
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
सांस अन्मोल दिया है प्रभु ने
इसे व्यर्थ गवाना नही है
**1**
मैंने माना कि अरबो कमाया है
लाख कोटा अटारी बनाया
मैंने माना कि अरबो कमाया है
लाख कोटा अटारी बनाया
हीरा पन्ना इमारत सजाया
यह यही का खजाना यही है
नाम हरदम प्रभु का सुमर ले
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
**2**
यमपूरी में जमानत ना होगी ,
कोई झूठा गवाही ना देगा
मुजरिम खुद अपना दोष बताये
घुशवाला वो थाना नही है
मुजरिम खुद अपना दोष बताये , घुशवाला वो थाना नही है
नाम हरदम प्रभु का सुमर ले
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
**3**
भक्त चूका इस जग में आके ,
धोखा खाए है पूंजी कमा के
क्या कहोगे...
उस मालिक से जाके
वहा चलता बहाना नही
क्या कहोगे उस मालिक से जाके वहा चलता बहाना नही
नाम हरदम प्रभु का सुमर ले
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
****
नाम हरदम प्रभु का सुमर ले
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
ज़िन्दगी का ठिकाना नही है
सांस अन्मोल दिया है प्रभु ने
इसे व्यर्थ गवाना नही है
- ये चमक, ये दमक, फूलवन म महक सब कुछ सरकार
- एक अरज मेरी सुन लो सरकार मेरे दाता भजन लिरिक्स
- सुख पाया , सुख पाया रहम तेरी सुख पाया भजन लिरिक्स
- मुझे दास समझ कर रख लेना , भगवान तू अपने चरणों में
- सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
- जो प्रेम गली में आये नही
एक टिप्पणी भेजें