मुझे दास बना कर रख लेना , भगवान तू - भजन लिरिक्स
मुझे दास समझ कर रख लेना , भगवान तू अपने चरणों में | बहुत ही प्यारा विविध भजन . पंडित कुछ भजन इतने प्यारे होते है कि सीधे दिल में उतर जाते है , उसी में से एक भजन है - मुझे दास बना कर रख लेना .
भजन के भाव :- इस भजन में भजन रचनाकार प्रभु से कह रहे है कि हे जगतस्वामी हमें अपने चरणों का दास बना कर हमेशा के लिए अपने पास रख ले . मैं कितना भी बड़ा पापी हूँ पर मैं अब आपके द्वार पर आ चूका हूँ और अब से यही पर मेरा डेरा है .
जब आपने बड़े से बड़े पापियों को तार दिया है तो उसमे ही मेरा भी नाम है तो हमारे लिए क्यों देर कर रहे हो .
Mujhe Daas Bana Kar Rakh Lena Bhajan Hindi Lyrics
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
भगवान तु अपने चरणों में , रघुनाथ तू अपने चरणों में
सियाराम तू अपने चरणों में ...
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
**1**
मै भला बुरा हु- तेरा हूँ 2
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ 2
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ मुझे चाकर जान के रख लेना 2
भगवान तु अपने चरणों में
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
भगवान तु अपने चरणों में , रघुनाथ तू अपने चरणों में
सियाराम तू अपने चरणों में ...
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
**2**
जब अघम से अघम को तारा है 2
उसमे ही नाम हमारा है 2
उसमे ही नाम हमारा है
मुझे भार समझ कर रख लेना
भगवान तु अपने चरणों में मुझे दास बना कर रख लेना
**3**
तू गंगाधर है विष्णु है ,श्री कृष्ण है या फिर रामा है २
कृष्ण है या फिर रामा है
मुझे भक्त समझ कर रख लेना
भगवान तु अपने चरणों में मुझे दास बना कर रख लेना
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
भगवान तु अपने चरणों में , रघुनाथ तू अपने चरणों में
सियाराम तू अपने चरणों में ...
मुझे दास बना कर, रख लेना, भगवान तु अपने चरणों में
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे , राम आयेंगे
- यह माया तेरी बहुत कठिन है राम , बहुत ही प्यारा राम जी का भजन
- जिनके सुमिरन से खुल जाते ,स्वयं मुक्ति के चारो धाम, वो है प्राण प्यारे राम
- श्री राम जी पधारे , हे देखो, अवध नगरियाँ में, राम जी पधारे भजन लिरिक्स
.
Mujhe Daas Bana Kar Rakh Lena Video Bhajan
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
एक टिप्पणी भेजें