जिनके सुमिरन से खुल जाते ,स्वयं मुक्ति के चारो धाम, - Ram Bhajan Lyrics
Jinke Sumiran Se Khul Jate Ram Bhajan Singer Kumar Satyam . भगवान राम से बड़ा राम का नाम है और इसी भाव का यह भजन है . इसे बहुत ही सुन्दर गाया है कुमार सत्यम ने .
इस भजन में बताया गया है कि राम का नाम मुक्ति के धाम को खोलने वाला है . भजन के पहले दोहे में फिर श्री राम का परिचय दिया गया है . भजन के दुसरे दोहे में साधक बताया कि उनके जीवन का क्षण क्षण राम के नाम है और उनकी भक्ति निष्काम है .
मेरी नजर में यह बहुत ही अच्छा राम भजन है .
Jinke Sumiran Se Khul Jate Ram Bhajan Hindi Lyrics
दोहा : राम नाम का लूट है , लूट सके तो लूट
अंत काल पछतायेगा , जब प्राण जायेंगे छुट
जिनके सुमिरन से खुल जाते --2
स्वयं मुक्ति के चारो धाम ...
वो है प्राण प्यारे राम, जय श्री राम जय श्री राम
**1**
कौश्यला के आँख के तारे ,दशरथ के है राज दुलारे --2
तारका मार अजामिल तारे ,सुर नर मुनिजन के रखवाले
पत्थर तैर गये पानी में ...2
छूकर जिनका प्यारा नाम
वो है प्राण प्यारे राम,जय श्री राम जय श्री राम--2
जय श्री राम जय श्री राम 4
मेरी साँसों में धड़कन में ,मेरे लहू के हर कण कण में
श्रद्धा होम हवन पूजन में ,राम बिना क्या है जीवन में...2
उन चरण में सदा सम्रप्रित..2
मेरी भक्ति है निष्काम
वो है प्राण प्यारे राम,जय श्री राम जय श्री राम--2
जय श्री राम जय श्री राम 4
राम रसायन की मधुशाला,
कोई ना साथी कोई प्याला
राम नाम अव्वल आता है,
तर जाता है पीने वाला
स्वर्णमय एक बूंद जो चक ले..2
वो पा जायेगा हर एक धाम
वो है प्राण प्यारे राम, जय श्री राम जय श्री राम--2
जिनके सुमिरन से खुल जाते --2
स्वयं मुक्ति के चारो धाम ...
वो है प्राण प्यारे राम, जय श्री राम जय श्री राम
- अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे , राम आयेंगे
- यह माया तेरी बहुत कठिन है राम , बहुत ही प्यारा राम जी का भजन
- श्री राम जी पधारे , हे देखो, अवध नगरियाँ में, राम जी पधारे भजन लिरिक्स
Jinke Sumiran Se Khul Jate Ram Video Bhajan
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
एक टिप्पणी भेजें