सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है -Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasara Hai
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है राजन जी महाराज भजन
Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasara Hai Bhajan Lyrics
भजन गायक :- Rajan Ji Maharaaj
भजन के भाव :- इस भजन में राजन जी बता रहे है कि हे ब्रह्माण्ड के स्वामी आप ही का हमे आसरा है . हम आपको कैसे अपने दुःख बताये क्योकि आप तो पहले से ही अन्तर्यामी है .
आओ हमें चाहे सुख दे या दुःख दे , हमने हमारी किस्मत समझ कर उसे स्वीकार कर लिया है .
गृहस्थ जीवन में लाखो काम होते है थोड़ी आप ऐसी महर करे कि वो काम कुछ आप उठा ले और हम भक्ति में ही जीवन व्यतीत करते रहे .
आपने अपने जीवन दिया आपका शुक्रिया है पर एक गिला है कि आप हमें दिखाई नही देते है .
Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasara Hai Lyrics
अरे सारे जहाँ के मालिकअब तेरा ही आसरा है,
राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है,
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
**1**
हम क्या बताएं तुमको ,सब कुछ तुझे खबर है,
हर हाल में हमारी तेरी तरफ नजर है,
किस्मत है यह हमारी , किस्मत है यह हमारी ,
जो तेरा फैंसला है,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,
**2**
हाथो को हम दुआ की खातिर मिलाएं कैसे ,
सजदे में तेरे आकर सर को झुकाएं केसे,
मजबूरियां हमारी ..मजबूरियां हमारी
बस तू ही जानता है ,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,,
**3**
रो कर कटे या हँस कर कर कटती है जिंदगानी,
तू गम दे या ख़ुशी दे.....
सब तेरी मेहेरबानी,
तेरी ख़ुशी समझकर ,तेरी ख़ुशी समझकर
सब गम भुला दिया है,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,
**3**
दुनिया बना के मालिक जाने कहाँ छिपा है,
आता नहीं नजर तू बस इक यही गिला है,
भेजा इस जहाँ में ...भेजा इस जहाँ में
जो तेरा शुक्रिया है ,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है
*******
अरे सारे जहाँ के मालिकअब तेरा ही आसरा है,
राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है,
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasara Hai Video
एक टिप्पणी भेजें