Jo Prem Gali Me Aaye Nahi Bhajan Video by Rajan Jee Maharaj Lyrics 

भजन गायक :- Rajan Jee Maharaaj 

भजन के भाव :-  जो भोगता है वो ही भोगने का स्वाद बता सकता है , और जिस पर बीतती है वो ही आपबीती सुना सकता है . धर्म शास्त्रों को पढ़ कर जो धर्म में ना चले , उनका पढना सब व्यर्थ है . 

जो प्रभु को देखे नही वो प्रभु के  रूप का गुणगान कैसे कर सकते है .  


Jo Prem Gali Me Aaye Nahi Bhajan Video by Rajan Jee Maharaj Lyrics 


जो प्रेम गली में आए नहीं,

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,

वो प्रेम निभाना क्या जानें,

जो प्रेम गली में आए नही ॥

**1**

जो वेद पढ़े और भेद करे,

मन में नहीं निर्मलता आए,

कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,

भगवान को पाना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं,

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं ॥

  

**2**

 ये दुनिया गोरख धंधा है,

सब जग माया में अँधा है,

जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,

वो रूप बताना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं,

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं ॥

**3**


 जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ,

वो जाने पीर पराई क्या,

मीरा है दीवानी मोहन की,

संसार दीवाना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं,

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

जो प्रेम गली में आये नहीं ॥

*******

जो प्रेम गली में आए नहीं,

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,

वो प्रेम निभाना क्या जानें,

जो प्रेम गली में आए नही ॥

Jo Prem Gali Me Aaye Nahi Bhajan  Video 


Post a Comment

और नया पुराने