लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Narendra Kaushik
भजन टाइटल :-Lahar Lahar Lahraye Re Jhanda Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन में हनुमान जी के ध्वजा की महिमा को बताया गया है जो उनकी जीत का प्रतिक है . इस ध्वजा में राम के जयकारे होते है जो हनुमान की सेवा से संभव हुए थे .
ध्वजा के ऊपर भजन है पर महिमा इसमे बालाजी के बड़े बड़े कार्यो की है जैसे की हनुमान जी की जीत का प्रतीक यह ध्वजा बड़े बड़े असुरो का संहार करने की निशानी है .
Lehar Lehar Lehraye Re Jhanda Bajrang Bali Lyrics
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का
,बजरंग बली का मेरे बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
**1**
इस झंडे में बोलो क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है कहो क्या गुण है,
ये तो असुरो को मार गिराए रे ,
झंडा बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का
**2**
इस झंडे में बोलो क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है कहो क्या गुण है,
ये तो लक्ष्मण के प्राण बचाये रे ,
झंडा बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
**3**
इस झंडे में बोलो क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है कहो क्या गुण है,
ये तो सोने की लंका जलाये रे ,
झंडा बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
**4**
इस झंडे में बोलो क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है कहो क्या गुण है,
ये तो सीता से राम मिलाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
**5**
इस झंडे में बोलो क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है कहो क्या गुण है,
ये तो भक्तो को पार लगाए रे,
झंडा बजरंग बली का
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का
,बजरंग बली का मेरे बजरंग बली का,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,
- जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
- हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार
- हे पवन पुत्र हनुमान तुमको लाखो प्रणाम भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना लिरिक्स
- चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में लिरिक्स
- तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा भजन लिरिक्स
- संकटमोचक हनुमान अष्टक लिरिक्स
Lehar Lehar Lehraye Re Jhanda Bajrang Bali Lyrics Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें