चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में लिरिक्स 

भजन गायक :- Khushboo, Teju

भजन के भाव :- इस भजन में बताया गया है कि राम भक्त हनुमान हमेशा राम जी के दास है और उनकी सेवा के लिए चरणों में विराजमान रहते है . 

वे राम की भक्ति से अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता है और अपने वरदान भक्तो को देते रहते है .  रावण की लंका में जाकर उन्होंने माँ सीता का पता लगाया और यह सुचना राम जी को दी जिससे रावन का संहार होकर पूरी दुनिया का कल्याण हुआ . 


charno me baithe hanuman ram ji mandir me

इन्हे संकट मोचक कहा जाता है क्योकि यह संकटों को दूर करने वाले है . 


Charno Me Baithe Hanuman Ram Ji Ke  Bhajan  Lyrics 


चरणों में बैठे हनुमान, राम जी के मंदिर में,

हो राम जी के मंदिर में, रघुवर के मंदिर में,

ओ  चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में


**1**

श्री राम के आँख के तारे, माँ अंजनी के लाल दुलारे,

देते सभी को वरदान, राम जी के मंदिर में,

चरणों में बैठे हनुमान,  राम जी के मंदिर में…

हो राम जी के मंदिर में, रघुवर के मंदिर में,

**2**

लंका जाए सिया सुधि लाए, अभिमानी का मान घटाए,

देते सभी को सम्मान, राम जी के मंदिर में,

चरणों मे, बैठे हनुमान, राम जी के मंदिर में…

**3**


तेजू ध्यान धरो बलवीरा, संकट मोचन अति रनधीरा,

करते तुम्हारा ध्यान, राम जी के मंदिर में,

चरणों मे, बैठे हनुमान, राम जी के मंदिर में…


चरणों मे बैठे हनुमान, राम जी के मंदिर में,

राम जी के मंदिर में, रघुवर के मंदिर में,

चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में…



 Charno Me Baithe Hanuman Ram Ji Ke  Bhajan  Lyrics  Video 

  1. ये चमक, ये दमक, फूलवन म महक सब कुछ सरकार
  2. एक अरज मेरी सुन लो सरकार मेरे दाता भजन लिरिक्स
  3. सुख पाया , सुख पाया  रहम तेरी सुख पाया भजन लिरिक्स
  4. मुझे दास समझ कर रख लेना , भगवान तू अपने चरणों में
  5. सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
  6. जो प्रेम गली में आये नही


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन

Post a Comment

और नया पुराने