हे पवन पुत्र हनुमान तुमको लाखो प्रणाम भजन लिरिक्स
भजन गायक :- अल्का याग्निक (Alka Yagnik )
भजन के भाव :- इस भजन में बताया गया है जो हनुमान जी के नाम को बार बार जपते है उन पर प्रभु राम अत्यंत प्रसन्न होते है
आपकी रामायण की कथा से पता चलता है कि आपने किस तरह से राम जी के कार्य बनाये है . आपने मृत्यु के करीब जा रहे लक्ष्मण के प्राण संजीवनी बूटी लाकर बचाए .
आप ही थे तो सात समंदर पार करके लंका गये और माता सीता का पता लगाकर उन्हें आश्वत किया कि राम जी आकर उन्हें रावण की कैद से मुक्त करा देंगे .
उसके बाद आपने जो लंका में हाहाकार मचाया है वो सभी जानते है .
Hey Pawan putra Hanuman Bhajan Lyrics
हे पवन पुत्र हनुमान,
तुमको लाखों प्रणाम,
जपे निरंतर जो हनुमंता,
उसको मिलते राम…
हे, पवन पुत्र हनुमान,
तुमको लाखों प्रणाम…
**1**
कथा सुनी रामायण में,तुम ही राम दुलारे
जब जब राम पे संकट आया,तुमने कष्ट उबारें,..2
लाए संजीवन लक्ष्मण जी के,
तुमने बचाये प्राण…
पवन पुत्र हनुमान,तुमको लाखों प्रणाम,
हे पवन पुत्र हनुमान,तुमको लाखों प्रणाम…
**2**
सात समंदर लांघ के पहुंचे,तुम रावण की लंका,
माँ सीता को नमन किया,फ़िर ख़ूब बजाया डंका,
आग लगायी लंका में,तोड़ा रावण का अभिमान…
पवन पुत्र हनुमान,तुमको लाखों प्रणाम,
हे पवन पुत्र हनुमान,तुमको लाखों प्रणाम…
Hey Pawan putra Hanuman Bhajan Lyrics Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें