हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार लिरिक्स
भजन गायक :- Vardhan
भजन के भाव :- यह भजन Best Hanuman Bhajano में से एक है . इसमे दुःख भजन हनुमान जी आपसे हम बारम्बार विनती कर रहे है कि हमारे दुखो को दूर करे .
आप अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता के है और आपने जब भगवान के ही काम संवार दिए तो भक्तो के काम तो बहुत ही छोटे है आपके लिए .
आप अपार शक्ति के भण्डार है और आपकी शक्ति और भक्ति दोनों ही अनगिनत है .
हे प्रभु मैं आपकी शरण में आ गया हूँ और आपका दास बन गया हूँ . आप मुझे कभी ना त्यागे .
Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Bhajan
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ,पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
**1**
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता..2
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता..2
सियाराम के काज सवारे....2
मेरा करो उद्धार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
**2**
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी ।
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार
पवनसुत विनती बारम्बार ।
**3**
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा ।
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार
॥पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ,पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें