हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन लिरिक्स 

भजन गायक :- Prem Bhushan Ji Maharaaj 

भजन के भाव :- यह भजन कहता है कि जिनके साथ राम जी होते है , उन्हें फिर कोई चिंता नही होती . जब राम जी को खुद हमने समर्प्रित कर दिया तो हमारी चिंताए फिर उनकी है . 

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता


साधक को बताया जाता है कि वो चिंता ना करे , उसकी चिंता स्वयं राम जी की है . 

साधक को बस सिर्फ इतनी चिंता करनी है कि मुख पर राम राम कैसे आये . 

जिस राम जी ने अपने भक्त विभीषण को लंकापति बना दिया , वो सभी को उचित वर देने वाले है . 

यह हम पर राम जी कृपा है कि हमें उनके भक्त बने है . 



भजन टाइटल  :-  Hamare Sath Shri Raghunath To  Kis Baat Ki Chinta 


Hamare Sath Shri Raghunath To  Bhajan 

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता,

शरण में रख दिया जब माथ तो,

किस बात की चिंता ||

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता,

**1**

किया करते हो तुम दिन रात क्यों,

बिन बात की चिंता..(x2)

तेरे स्वामी को रहती है तेरी,

 हर बात की चिंता..(x2)

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता ||

**2**

ना खाने की ना पीने की,

ना मरने की ना जीने की..(x2)

रहे हर स्वास पर भगवान के,

प्रिय नाम की चिंता..(x2)

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता ||

  

**३**


  विभिषण को अभय वर दे किया,

लंकेश पल भर में..(x2)

उन्ही का कर रहे गुणगान तो,

किस बात की चिंता..(x2)

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता ||

**4**

हुई ब्रजेश पर किरपा,

बनाया दास प्रभु अपना..(x2)

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,

किस बात की चिंता..(x2)

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता ||


****

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता,

शरण में रख दिया जब माथ तो,

किस बात की चिंता ||

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,

किस बात की चिंता,


  1. ये चमक, ये दमक, फूलवन म महक सब कुछ सरकार
  2. एक अरज मेरी सुन लो सरकार मेरे दाता भजन लिरिक्स
  3. सुख पाया , सुख पाया  रहम तेरी सुख पाया भजन लिरिक्स
  4. मुझे दास समझ कर रख लेना , भगवान तू अपने चरणों में
  5. सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
  6. जो प्रेम गली में आये नही


Hamare Sath Shri Raghunath Ji Bhajan   Video 






Post a Comment

और नया पुराने