अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन लिरिक्स 

भजन गायक :-    Anup Jalota  

भजन टाइटल  :- Achyutam Keshavam Krishna Damodaram   Lyrics 

भजन के भाव :-  कृष्ण भगवान की महिमा का बहुत  ही प्यारा भजन है - अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं. 

कौन कहते है भगवान आते नही


इसमें बताया गया की कैसे हम भगवान से मिल सकते है . 

हमारी भक्ति में मीरा जैसा प्रेम होना चाहिए , सुदामा की तरह दोस्ती होनी चाहिए , नरसी जैसी विनती होनी चाहिए 


भगवान नाचते भी है जब आप गोपियों की तरह नाचोगे . 

भगवान आयेंगे जब आप मीरा की तरह बुलाओगे .  भगवान सोते भी है यदि कोई उनकी माँ यसोदा की तरह उन्हें सुलाए तो . 

यदि भगवान को सबरी की तरह आप भोग खिलाएंगे तो वो जरुर खायेंगे . 



Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan Lyrics  

 

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


**1**

कौन कहता है भगवान खाते नहीं...2

बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं...2

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

**2**

कौन कहता है भगवान सोते नहीं..2

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं...2

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


 **3**

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं..2

गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं...2

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

 **4**

नाम जपते चलो काम करते चलो..2

हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो..2

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

 **5**

याद आएगी उनको कभी ना कभी..2

कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी..2

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

  1. हरि नाम नही तो जीना क्या
  2. भागवत भगवान की है आरती भजन लिरिक्स
  3. सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है भजन लिरिक्स
  4. जिसकी लागी रे लगन भगवान में , उसका दीया भी जलेगा तूफ़ान में भजन लिरिक्स
  5. नाम हरदम प्रभु का सुमर ले , ज़िन्भदगी का भरोसा नही है लिरिक्स
  6. भजन कर मस्त जवानी मे  भजन लिरिक्स
  7. चली जा रही है उम्र धीरे धीरे भजन राजन जी महाराज  भजन लिरिक्स
  8. चरण में रखना शरण में रखना भजन लिरिक्स


Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics  Bhajan 




Post a Comment

और नया पुराने