आना पवनकुमार हमारे हरि कीर्तन में हनुमान भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Lakhbir Singh Lakkha
भजन टाइटल :-Aana Pawan Kumar Hamare Hari Kirtan Me Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन के माध्यम से हनुमान जी को कीर्तन में बुलाने का न्योता भक्त देते है . वे अर्जी करते है कि हे महाबली हनुमान कीर्तन में आप पुरे रामपरिवार को कृष्ण राधे को , शिव पार्वती को लेकर आये और कीर्तन की शौभा बढ़ाये .
जब सभी देवी देवता आप कीर्तन में लायेंगे तो कीर्तन अपने पुरजोर में होगा और चारो तरफ भक्ति का ही रंग नजर आएगा .
आप कीर्तन में मंगल को लाये , सुमति को लाये और कुमति और अमंगल को दूर करे .
Aana Pawan Kumar Hamare Hari Kirtan Me Bhajan Lyrics
वीर बजरंग हम आपको
आज हम बुलाते है
वो उत्सव सफल हो जाता है
जहाँ आप आ जाते है .
****
आना पवन कुमार, हमारे हरि कीर्तन में..2
आना अंजनी के लाल हमारे हरि कीर्तन में
आना पवन कुमार, हमारे हरि कीर्तन में
आप भी आना संग में रामजी को लाना,
राम जी को लाना बाबा राम जी को लाना
लाना..लाना..लाना जनक दुलार
हमारे हरि कीर्तन में,
आना अंजनी के लाल……
**1**
भरत जी को लाना ,लक्ष्मण जी को लाना..2
लाना सब परिवार , हमारे हरि कीर्तन में..2
आना अंजनी के लाल……
**2**
कृष्ण जी को लाना और राधा जी को लाना..2
लाना लखदातार हमारे हरि कीर्तन में..2
आना अंजनी के लाल…..
**3**
शिव जी को लाना मैया जी को लाना..2
लाना मदन मुरार हमारे हरि कीर्तन में..2
आना अंजनी के लाल……
**4**
सुमति को लाना कुमति को हटाना..2
करना बेड़ा पार हमारे हरि कीर्तन में..2
आना अंजनी के लाल……
**5**
कांवड़ संग पर कृपा करके
सुन लो सुन लो सुन लो मेरी पुकार
हमारे हरि कीर्तन में..2
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में
आना अंजनी के लाल हमारे हरि कीर्तन में
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में
आना अंजनी के लाल हमारे हरि कीर्तन में
एक टिप्पणी भेजें