हरे रामा हरे रामा जपते थे हनुमाना,इस मंत्र की महिमा भजन लिरिक्स
भजन गायक :- SINGER RAM PRAJAPATI
भजन टाइटल :-Hare Rama Hare Rama Japte The Hanumana Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन में राम भक्ति की महिमा बताई गयी है कि कैसे राम का नाम जप कर भक्तो की नैया पार लगी है .
सबसे बड़े नाम में हनुमान जी है जो इस नाम की शक्ति से अजर अमर हो चुके है .
केवट ने जब यह नाम जपा तो श्री राम ने उन्हें दर्शन कर उनकी नांव से गंगा पार की .
उस प्रसंग पर हमने भजन दिया था - कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े
राम नाम से सबरी को प्रभु ने दर्शन दिए और उनके झूठे बैर खाए .
रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरियाँ
तुलसी दास जी इसी मंत्र से कलियुग में रामचरितमानस बड़ी ही सरल भाषा में लिखी .
Hare Rama Hare Rama Japte The Hanumana Lyrics
हरे राम हरे रामा,जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ॥
**1**
जब केवट ने मुख से,
इस मंत्र के बोल पढ़े,
त्रिलोकपति आकर,
केवट की नाव चढ़े ॥
हरे राम हरे रामा,जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ॥
**2**
इस मंत्र की महिमा को,
भिलनी ने जान लिया
रघुवर खुद घर आए,
कितना सम्मान किया ॥
हरे राम हरे रामा,जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ॥
**3**
इस मंत्र से हनुमत ने,
सागर को पार किया,
उस कपटी रावण की,
लंका को उजाड़ दिया ॥
हरे राम हरे रामा,जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ॥
**4**
इस मंत्र से हार गया,
रावण सा बलशाली,
इस मंत्र से तुलसी ने,
रामायण लिख डाली ॥
हरे राम हरे रामा,जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ॥
एक टिप्पणी भेजें