मुझे काल से डर नही लगता , महाकाल मेरे रखवाले है भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Lakhbir Singh Lakha
भजन टाइटल :-Mujhe Kaal Se Dar Nhi Lagta Mahakaal Rakhwale Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन को लखबीर सिंह लक्खा ने गया है जिसमे वो कह रहे है कि जिसके महाकाल रखवाले है वे काल से भी डरते .
उनके भक्तो के संकट का हल खुद महाकाल सही करते है . जिस पर महाकाल की कृपा हो जाये वो बुराई से बचा रहता है , उसके साथ साथ महाकाल की शक्ति चलती है .
Mujhe Kaal Se Dar Nhi Lagta Bhajan Lyrics
मुझे काल से डर नही लगता
महाकाल मेरे रखवाले है
शिव शंकर ने अभियंकर ने
सब संकट मेरे टाले है
**1**
रिश्ता मेरे साथ है गहरा शिव का
मुख पर मेरे तेज ठहरा है शिव का
रिश्ता मेरे साथ है गहरा शिव का
मुख पर मेरे तेज ठहरा है शिव का
छू भी सकेंगे मुझे पाप कैसे
इस आत्मा पे पहरा है शिव का
हो संसार भले हो बैरी
हो संसार भले हो बैरी
शम्भू त्रिशूल संभाले है
मुझे काल से डर नही लगता
महाकाल मेरे रखवाले है
**2**
भोले पे विश्वास मेरा अटल है
उनकी कृपा मुझ पे हर एक पल है
भोले पे विश्वास मेरा अटल है
उनकी कृपा मुझ पे हर एक पल है
सही साधना का मिला मुझको फल है
निर्बल था अब मुझमे भोले का बल है
ओह शिव मस्तक पे चंदा है
शिव मस्तक पे चंदा है
जीवन में मेरे उजाले है
मुझे काल से डर नही लगता
महाकाल मेरे रखवाले है
**3**
लक्खा पे उपकार शिव ने किया है
भक्ति का उपहार शिव ने दिया है
लक्खा पे उपकार शिव ने किया है
भक्ति का उपहार शिव ने दिया है
मुझको दिए हीरे पुखराज मोती
भस्मी से श्रंगार शिव ने किया है
अरे रवि मुझसे यह ना पूछो
कि भोले कितने भोले भाले है
मुझे काल से डर नही लगता
महाकाल मेरे रखवाले है
Mujhe Kaal Se Dar Nhi Lagta Bhajan Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें