पार्वती भोले शंकर से एक दिन पूछन लागी लिरिक्स
भजन गायक :-Hansraj Raghuwansh .
भजन टाइटल :- Parvati Bhole Shankar Se Ek Din Puchhan Lagi Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन शिव पारवती का बहुत ही प्यारा संवाद है जो प्रेम और साथ से जुदा हुआ है . भजन बहुत ही अच्छे से हंसराज जी ने गाया है तो लिखा भी बहुत ही अच्छा गया है .
पारवती जी शंकर भगवान से पूछती है कि स्वामी आप हमें भूल तो नही जाओगे ना क्योकि आप तो वैरागी हो . आपको किसी से मोह नही है अमृत त्याग पर जहर पी लिए , लंका त्याग कैलाश पर कर लिया निवास .
इसलिए भोले नाथ मुझे मत भुला देना और अपने हाथो में मेरा हाथ हमेशा रखना .
मैंने आपको पाने के लिए वर्षो तपस्या की है . हर सांस में आपका नाम सुमिरन किया है . आपसे मैंने विवाह किया है और आपको विवाह के सभी वचन निभाने है .
तब शंकर भगवान कहते है कि शिव कभी भी शक्ति के बिना पुरे नही है और हमेशा उनके साथ ही रहेंगे .
Parvati Bhole Shankar Se Hansraj Raghuwansh Bhajan Lyrics
पार्वती भोले शंकर से
एक दिन पूछन लागी
भूल तो ना जाओगे हमको
तुम तो हो प्रभु वैरागी
जैसे अमृत बाँट दिया था
जैसे लंका त्यागी
भूल तो ना जाओगे हमको
तुम हो प्रभु वैरागी
कहते वेद पुराण सभी है
शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
रहे जो पर पल साथ में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
रहे जो पर पल साथ में
**1**
वर्षो व्रत रखे मैंने
लाखो शिवलिंग है बनाये
मेरी भाग्य रेखा में हे महादेवा
तब तुम थे आये
मेरी हर एक सांस शिवाय
मंत्र यही है दोहराए
बोले ॐ नमः शिवाय नमो शिव ॐ
नमः शिवाय
बाघमधारी त्रिपुरारी
होती है बस बात तुम्हारी
मेरी हर एक बात में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
**2**
जन्म जन्म का साथ हमारा
भोले भूल ना जाना
बचन दिए जो लेके फेरे
सातो वचन निभाना
धुप छाव वाले सब मौसम
मेरे साथ बिताना
सदा सदा जो बरसाया है
वही प्रेम बरसाना
वही प्रेम बरसाना
हर युग में बस मेरे होना
जय शंकर महाराज भिगोना
करुना की बरसात में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
**३**
तुम शिव की शक्ति हो
शिव तुम बिन सदा अधूरे
साथ तुम्हारा पाकर गौरी
शंकर हुए है पुरे
अजर अमर है प्रेम हमारा
सारी स्रष्टि जाने
हम अपने आँगन की लक्ष्मी
आये तुम्हे मनाने
मस्तक पर चंदा चमका के
नंदी पर आसन सजवा के
शिवरात्रि की रात में
कल थे आज भी है कल भी रहेंगे
गौरि शंकर साथ में
हाथ तुम्हारा सदा रहेगा
भोले नाथ के हाथ में
शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
रहे जो दोनों साथ में
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ में
- शिव स्तुति - आशुतोष शशांक शेखर चन्द्रमोली
- बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उभारो ना भजन लिरिक्स
- पार्वती बोली शंकर से सुनिए भोलेनाथ जी भजन लिरिक्स
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश मगन हो गया
Parvati Bhole Shankar Se Hansraj Raghuwansh Bhajan Lyrics Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें