पार्वती बोली शंकर से सुनिए भोलेनाथ जी भजन लिरिक्स 

भजन गायक :-Hansraj Raghuwansh  . 

भजन टाइटल  :- Parvati Boli Shankar Se Bhajan Lyrics Hansraj Raghuwansh

भजन के भाव :- इस भजन को हम तक 33 करोड़ से ज्यादा भक्तो ने सिर्फ 2 साल में देख लिया है तो आप समझ सकते है कि यह कितना सुपर डुपर हिट भोलेनाथ और पार्वती का भजन है . 



पार्वती बोली शंकर से सुने भोलेनाथ जी



इस भजन को बहुत ही अच्छे से हंसराज जी ने गाया है और बहुत ही सुन्दर म्यूजिक दिया गया है . 

भजन में पार्वती शिव जी से कहती है कि हे भोलेनाथ जी आप वचन दे कि आप कभी हमारा साथ नही छोड़ेंगे और जन्म जन्म तक साथ रहेंगे . जैसे आपकी जटाओ से गंगा हमेशा बहती है , जैसे आप नंदी की सवारी हमेशा करते है वैसे ही अविनाशी समय तक आप हमें अपने साथ रखे . मैं आपको पाकर बहुत ही भाग्यवान मानती हूँ आप जैसा कोई मुझे नही मिल सकता है . आपके साथ कैलाश पर रहना मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है . 


Parvati Boli Shankar Se Suniye Bholenath Ji  Bhajan Lyrics


पार्वती बोली शंकर से 

सुनिए भोलेनाथ जी 

रहना है हर एक जन्म में 

मुझे  तुम्हारे साथ जी 

वचन दीजिये न छोड़ेंगे ,

कब हमारा हाथ जी....


ओह भोलेनाथ जी 

ओह शम्भूनाथ जी 

ओह भोलेनाथ जी 

ओह शंकरनाथ जी 

 

**1**

जैसे मस्तक पर चंदा है,

गंगा बसी जटाओ में,

वैसा रखना है अविनाशी,

मुझे प्रेम की छाँवो में

जैसे मस्तक पर चंदा है, गंगा बसी जटाओ में,

वैसा रखना है अविनाशी,मुझे प्रेम की छाँवो में

कोई नही तुमसा तीनो,लोको में दसो दिशाओ में,

महलो से ज्यादा सुख है ,कैलाश की खुली हवाओ में

तुम हो जहाँ वहा होती है ....तुम हो जहाँ वहा होती है ....

अमृत की बरसात जी 

रहना है हर एक जन्म में 

मुझे  तुम्हारे साथ जी 

वचन दीजिये न छोड़ेंगे ,

कब हमारा हाथ जी....


 ओह भोलेनाथ जी 

ओह शम्भूनाथ जी 

ओह भोलेनाथ जी 

ओह शंकरनाथ जी 


**2**

देव हो तुम देवो के भोले,

अमर हो अंतर यामी हो,

भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,

आप हमारे स्वामी हो 

देव हो तुम देवो के भोले, अमर हो अंतर यामी हो,

भाग्यवान है हम त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो 


पुष्प विमानों से प्यारी,

हमको नंदी की सवारी जी,

युगों युगों से पार्वती,

भोले तुमपे बलिहारी जी 


जब लाओ तुम ही लाना,जब लाओ तुम ही लाना,

द्वारे मेरे बारात जी...

ओह भोलेनाथ जी 

ओह शम्भूनाथ जी 

ओह भोलेनाथ जी 

ओह शंकरनाथ जी


**३**


प्राण मेरे बस्ते है तुममे,

तुम बिन मेरी नही गति,

अन्नि कुण्ड में होके भस्म,

तुम हुई थी मेरी लिए सती.

शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,

शक्ति बिन शिव आधे है,

जनमो तक ना टूटेगे ये,

जनम जनम के नाते है

तुम ही मेरे संध्या हो गोरी,

तुम ही मेरी प्रभात जी,

वचन है मेरा ना छोड़ूगा,

कभी तुम्हारा हाथ जी,

सदा रहे है सदा रहेंगे ,

गोरी शंकर साथ जी

है गोरा पार्वती,

है गोरा पार्वती,

जी भोलेनाथ जी,

जी भोले नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी,


ओ मेरा भोला है,मेरे साथ साथ,

मैं झूम झूम के नाचु,

मैं झूम झूम के नाचु,

अरे घूम घूम के नाचू,

मेरा भोला हो मेरा भोला,

मेरा भोला है,मेरे साथ साथ,

मैं झूम झूम के नाचु,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी।


  1. शिव स्तुति - आशुतोष शशांक शेखर चन्द्रमोली 
  2. बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उभारो ना भजन लिरिक्स 
  3. पार्वती भोले शंकर से एक दिन पूछन लागी लिरिक्स
  4. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश मगन हो गया


Parvati Boli Shankar Se Suniye Bholenath Ji  Bhajan Lyrics Video  





Post a Comment

और नया पुराने