हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये - भजन (Hey Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)
भजन गायक : Braj Ras Anuragi Poonam Didi
भजन टाइटल :Hey Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye Lyrics Bhajan
भजन के भाव :- हे मेरे गुरु देव अब आप कृपा करे और मुझे अपनी शरण में लेकर मेरे दुखो को काटो . मैं बहुत परेशान हूँ और अंधकार में हूँ . अब आप नही संभालोगे तो कौन संभालेगा .
इस मोरछड़ी को खाटू वाले ने अपने हाथो में थाम रखा है . यह रोते व्यक्ति को हंसा सकती है और मरते हुए को जिन्दा कर सकती है .
हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये भजन लिरिक्स
हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये ।
हूँ अधम आधीन अशरण, अब शरण में लीजिये ॥
**1**
खा रहा गोते हूँ मैं , भवसिन्धु के मझधार में ।
आसरा नही दूसरा कोई..2
अब मुझे संसार में ॥
**2 **
मुझमें है जप तप न साधन और नहीं कुछ ज्ञान है ।
निर्लज्ता है एक बाकी....2
और बस अभिमान है ॥
**3**
पाप बोझे से लदी नैया भँवर में जा रही ।
नाथ दौड़ो, अब बचाओ ....2
जल्द डूबी जा रही ॥
॥ हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु ...॥
हूँ अधम आधीन अशरण, अब शरण में लीजिये ॥
- बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है छोटू सिंह रावणा भजन लिरिक्स
- देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का साथ भजन लिरिक्स
- गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
- खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है भजन लिरिक्स
- रींगस के मोड़ पे कन्हैया मित्तल भजन
- सेठो का सेठ खाटू नरेश लिरिक्स
- तेरा मेरा सांवरे कैसा नाता है bhajan Lyrics
एक टिप्पणी भेजें