उसे कहते है बजरंग बाला भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Baby Mona
भजन टाइटल :-Ram Ram Japte Hai Masti Me Rahte hai Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- भगवान राम की भक्ति में रहने वाले और उनके भजनों पर घुंघुरू बाँध के नाचने वाले भगवान है हनुमान .
सर पर उनके स्वर्ण मुकुट और कानो में कुंडल है . हाथ में घोटा तो पहने है लंगोटा . जो इन्हे दिल से पूजे उसका करते है कल्याण , ये है महाबीर हनुमान .
इनकी माता का अंजना तो जानकी के भी ये पुत्र है . जो इनके पूजता है उन पर लक्ष्मी जी की कृपा जरुर होती है .
Ram Ram Japte Hai Masti Me Rahte Hai Bhajan Lyrics
राम राम जपते है
मस्ती में रहते है
राम राम जपते है
मस्ती में रहते है
वीर है ये सबसे निराला
इसे कहते है ....जय हो
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
**1**
सर पे मुकुट कुंडल कानो में सोहे
कानो में सोहे ..कानो में सोहे
झांकी निराली है जो भक्तो को मोहे
भक्तो को मोहे ...भक्तो को मोहे
बाँध के लंगोटा जो लेके हाथ सोटा
बाँध के लंगोटा जो लेके हाथ सोटा
दुष्टों का मुंह करते है काला
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
**2**
नारियल हो एक साथ सवा रूपया..2
भेट जो चढ़ाये पार कर देते है नैया..2
बिगड़ी ये बनाते है , गले से लगाते है..2
ऐसे है अंजनी के लाला ...
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
**3**
जानकी के प्यारे है , अंजनी के दुलारे है..2
कलियुग में हम सभी भक्ति के सहारे है ...2
राम का दीवाना है , कहता जमाना है
नरसी को तुमने संभाला
जय हो
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
उसे कहते है बजरंग बाला
Ram Ram Japte Hai Masti Me Rahte Hai Bhajan Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें