राधिका गौरी से , ब्रज की छोरी से मैया रचा दे मेरो ब्याह

भजन गायक :- Chintu Sevak (चिंटू सेवक )

भजन के भाव :- इस भजन में छोटे कान्हा , यशोदा मैया और राधे जी को लेकर ब्याह से जुड़ी बाते बहुत ही चुलबुले तरीके से बताई गयी है . 

radhika gouri se braj ki chhori se


भजन में कान्हा अपनी माँ यशोदा जी से कहते है कि वे उसका ब्याह राधे जी से करवा दे . यदि ब्याह ना कराये तो वो दहलीज पर नही आएगा और ना ही गैय्या को चरायेगा . 

चन्दन की चौकी पर वो माँ को बिताएगा और अपनी दुल्हन राधे से चरण दबाएगा . 

वो बताती है कि छोटी सी दुल्हनिया आँगन में खेलेगी और घुंघट में रहेगी . 

छोटे से कान्हा की ऐसी बाते सुनकर मैया को बहुत मजा आता है और वे उसकी नजर उतारती है . 


Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se Bhajan  Hindi Lyrics

राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से,

मैया करादे मेरो ब्याह,

उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,

कैसे करा दु तेरो ब्याह…

**1**


जो नही ब्याह कराए, तेरी गैया नही चराऊ,

आज के बाद मेरी मैया,

 तेरी देहली पर ना आऊ,

आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का,

राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से,

मैया करादे मेरो ब्याह


**2**

चंदन की चौकी पर, मैया तुझको बिठाऊँ,

अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाऊ,

भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा, छप्पन प्रकार के,

राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से,

मैया करादे मेरो ब्याह


**3**

छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोल्लेगी,

तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,

दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठेंगे द्वार पे

राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से,

मैया करादे मेरो ब्याह

**4**

सुन बातें कान्हा की, मैया बैठी मुस्काए,

लेके बलइया मैया, हिवडे से अपने लगाए,

नजर कहि ना लग जाए, ना लग जाए,

 ना मेरे लाल को,

राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से,

मैया करादे मेरो ब्याह


Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se  Bhajan  Video 


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन
खाटू श्याम बाबा भजन भगवान भजन

Post a Comment

और नया पुराने