दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू भजन लिरिक्स
भजन गायक :-Hansraj Raghuwansh .
भजन टाइटल :- Dur Se Aaya Baba Dhaam Tere Khatu Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन को भी 12 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है . इसमे भाव यह कि बाबा मैं दर्द में हूँ और अब आपके खाटू धाम आकर अपने दर्द की दवा चाहता हूँ .
आप से ही बाबा मैं प्रीत लगा चूका हूँ .
आप तो हारे के सहारे हो और धर्म के लिए अपना शीश तक कृष्ण को दान दे चुके हो उन्ही से फिर कलियुग में घर घर पूजे जाने का वरदान प्राप्त कर चुके हो .
आप कृष्ण के भी प्यारे हो अत: मेरे दुःख हरो .
Shyama Preet Main Tohse Laga Baitha Hun Bhajan Lyrics
दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू
दर्द ना कहू मैं किसी से बस तोसे बांटू
मुझको सताए जो आके कभी दर्द
बस नाम है तेरा लेना
गम मेरे हर के तू ओ मेरे बाबा
बस खुशिया मुझको तू देना
तेरा ही नाम लेके मै बाबा
रोज चलता रहता हु
श्यामा प्रीत मै तोह
से लगा बैठा हु
श्यामा प्रीत मै तोह
से लगा बैठा हु
बाबा प्रीत मै तोहसे लगा बैठा हु
**1**
शीश जो माँगा हरी ने एक बार में दे डाला
कलयुग में रूप हरी का लेके संसार को पाला
शीश जो माँगा हरी ने एक बार में दे डाला
कलयुग में रूप हरी का लेके संसार को पाला
हारे का तुम ही केवल हो एक सहारा
जिसका न कोई जगत में श्याम हमारा
तेरी बदौलत हर कष्ट रोज हँसते हुए ही तो सहता हूँ
श्यामा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
श्यामा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
बाबा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
**2**
तीन बाण धारी हारे युद्ध के सहाये
शीश से बाबा तुम शीलगूल कहलाये
तीन बाण धारी हारे युद्ध के सहाये
शीश से बाबा तुम शीलगूल कहलाये
माता मोर्वी के हो राजदुलारे
कृष्ण कन्हैया के भी हो अति प्यारे
एक तुम ही श्यामा मेरे हो बाकि सबको पराया मै कहता हूँ
श्यामा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
श्यामा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
बाबा प्रीत में तोसे लगा बैठा हूँ
- जिनके सुमिरन से खुल जाते ,स्वयं मुक्ति के चारो धाम, वो है प्राण प्यारे राम
- श्री राम जी पधारे , हे देखो, अवध नगरियाँ में, राम जी पधारे भजन लिरिक्स
- सीताराम सीताराम सीताराम कहिए भजन लिरिक्स
- तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे , बलिहार राघव जी भजन लिरिक्स
Shyama Preet Main Tohse Laga Baitha Hun Bhajan Lyrics
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें