तूने जो कमाया है वो कोई दूसरा ही खायेगा भजन लिरिक्स 

भजन गायक :- Chintu Sevak (चिंटू सेवक )

भजन के भाव :- यह भजन चेतावनी भजन है जिसमे जीवन की सच्ची सीख प्राप्त होती है . इस भजन के माध्यम से बताया गया है इंसान क्यों मुर्ख बनता है . वो जो धन दौलत जुटाने में दिन रात लगा रहता है वो सब यहा पड़ा रह जायेगा . 

खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा


उसके मरने के बाद वो उसके परिवार वाले ही खायेंगे . जीते जी तो भगवान को भूल बैठा और जब मरने लगेगा तब ही राम नाम याद आएगा और अपने जीवन की सारी गलतियां दिमाग में घूमेगी . 

इससे अच्छा है कि समय रहते ही भगवान को याद कर ले और अच्छे कर्मो से जीवन को सफल बनाये .


तूने Jo Kamaya Ha Vo Dusra Hi Khayega   Hindi Lyrics


तर्ज - जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं


तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है

हो....तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा, 

ख़ाली हाथ आया है और, 

ख़ाली हाथ जाएगा ll

तूने जो कमाया है जो दूसरा ही खायेगा 

**1**


जब तलक ये सांसे हैं, तब तलक ही रिश्ता है 

जब तलक ये सांसे हैं, तब तलक ही रिश्ता है,

साँस जिस घड़ी टूटी , रिशता टूट जाएगा 

तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा, 

ख़ाली हाथ आया है और, 

ख़ाली हाथ जाएगा ll

तूने जो कमाया है जो दूसरा ही खायेगा 

**2**

तूने सबके जख्मों पर, रखा हर घड़ी मरहम 

तूने सबके जख्मों पर, रखा हर घड़ी मरहम

बाद मरने के तुझको , कोई रख ना पाएगा 

तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा, 

ख़ाली हाथ आया है और, 

ख़ाली हाथ जाएगा ll

तूने जो कमाया है जो दूसरा ही खायेगा 

**3**

जब तलक ये दौलत है, तब तलक ही शौहरत है

जब तलक ये दौलत है, तब तलक ही शौहरत है,

बाद मरने के सब , यहीं छूट जाएगा 

तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा, 

ख़ाली हाथ आया है और, 

ख़ाली हाथ जाएगा ll

तूने जो कमाया है जो दूसरा ही खायेगा 


**4**

जीते जी तूँ माया में, राम नाम को भूला

जीते जी तूँ माया में, राम नाम को भूला,

मौत का समय आया तो , राम याद आएगा 

तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा, 

ख़ाली हाथ आया है और, 

ख़ाली हाथ जाएगा ll

तूने जो कमाया है जो दूसरा ही खायेगा 

**5**

राम नाम जो गाएगा, प्रभु की शरण पाएगा

राम नाम जो गाएगा, प्रभु की शरण पाएगा,

आखिरी समय में केवल , यही साथ जाएगा ,



Tune Jo Kamaya Ha Vo Dusra Hi Khayega  Bhajan  Video 


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन
खाटू श्याम बाबा भजन भगवान भजन

Post a Comment

और नया पुराने