दाता नहीं है श्री राम के जैसा सेवक नहीं है हनुमान के जैसा भजन लिरिक्स

भजन गायक :- Sanju Sharma  (संजू शर्मा )

भजन के भाव :- इस भजन में संजू शर्मा हनुमान जी और राम जी के महिमा बता रहे है . 

वे कह रहे है कि सबसे बड़े देने वाले दाता राम जी और सबसे बड़े सेवक हनुमान जी है .

data nhi ram ke jaisa sevak nhi hanuman ke jaisa


अभिमान से बड़ा कोई पाप नही है और मनुष्य माया में फंसा अपना जीवन काम करोड़ लोभ मद में गुजार देता है जबकि हरि का सुमिरन ही सच्चा सुख है . 



Data Nahi Shri Ram Ke Jaisa Sevak Nhi Bhajan  Hindi Lyrics

दाता नहीं  श्री राम के जैसा,

सेवक नहीं है हनुमान के जैसा ||

**1**


आंख उठा कर देखा जग में , सारा जगत भिखारी,2

काम क्रोध मद मोह में,  लिपटे सब नर नारी 2

पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,

पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,

दाता नहीं है श्री राम के जैसा…

**2**

पड़ कर देखो रामायण,  बस एक ही बात सिखाये..2

वो नर पार उतर जाए जो,  अपना फ़र्ज़ निभाए,

धर्म नहीं मानव सम्मान के जैसा,

धर्म नहीं मानव सम्मान के जैसा,

दाता नहीं है श्री राम के जैसा…


**3**

सुख चाहो तो सुमिरन करलो,  राम प्रभु का प्यारे2

संजू सबको जाना होगा,  इक दिन हाथ पसारे,2

तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,

तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,

दाता नहीं है श्री राम के जैसा…

सेवक नहीं है हनुमान के जैसा,

दाता नहीं है श्री राम के जैसा ||


Data Nahi Shri Ram Ke Jaisa Sevak Nhi Bhajan  Hindi Lyrics


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन
खाटू श्याम बाबा भजन भगवान भजन

Post a Comment

और नया पुराने