कब आयेगा मेरा सांवरियां , जाने कब आएगा खाटू श्याम भजन लिरिक्स   -  Sanju Sharma Bhajan Lyrics 

Kab Aayega Mera Saanwariya Bhajan    . संजू शर्मा का बहुत ही सुन्दर भजन . 

भजन का भाव :- इस भजन का भाव है कि भक्त अपने कान्हा को पुकारते है कि कब कान्हा उन्हें दर्शन देगा .

इसमे बताया गया है की बाबा मैं निर्बल लाचार हूँ और आपके सिवा कोई हमारा नही है , अब आप ही नही सहारा देंगे तो कौन हमें सहारा देगा . हमारी आँखे आपकी राह निहारते हुए थक गयी है अत: आप जल्दी आकर हमें सहारा दे . 

Kab Aayega Mera Sanwariya Kab Aayega


Kab Aayega Mera Sanwariyaa Bhajan Lyrics 

Raj Pareek  Shyam Bhajan  O Saanware Bhajan Lyrics . 

स्लो : 

जाने कब आएगा , मुझे अपना बनाएगा

कब आयेगा मेरा सांवरियां,कब आयेगा मेरा सांवरियां,

जाने कब आयेगा,मुझे अपना बनायेगा,

मेरे आँसु पोंछकर,मुझे गले लगायेगा।।

फ़ास्ट : 

कब आयेगा मेरा सांवरियां,
जाने कब आयेगा,
मुझे अपना बनायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

**1**

थक गये नैन मेरे,
रस्ता निहार के,
प्यासी प्यासी अखियों में,
सपने बहार के,
जीवन बन जायेगा,
जब कान्हा आयेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

**2**

तुझसे उम्मीद मुझे,
तेरा ही सहारा रे,
निर्बल गरीब हूँ मैं,
कोई ना हमारा रे,
कब तक बहलायेगा,
कब तक तड़पायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

**3**

बनो ना कठोर थोड़ी,
दया से भी काम लौ,
आके कन्हैया मेरे,
दामन को थाम लौ,
‘संजू’ गुण गायेगा,
सेवक बन जायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

**4**

कब आयेगा मेरा सांवरियां,
जाने कब आयेगा,
मुझे अपना बनायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।


Song :- Kab Aayega Mera Sanwariya

🎤Singer :- Sanju Sharma

🎥Video :- ShyamJeeBhakti

🎼Music :- Manish Music Group


कब आएगा मेरा सांवरिया संजू शर्मा  Bhajan Lyrics  



  1. कीर्तन है की रात बाबा आज थाणे आणो है - भजन लिरिक्स
  2. दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की भजन लिरिक्स
  3. श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो - नंदू भैया भजन लिरिक्स
  4. अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है  - नंदू भैया भजन लिरिक्स
  5. तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना  भजन लिरिक्स
  6. ओ सांवरे खाटू का नजारा है , वैकुंट का द्वारा है भजन लिरिक्स
देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजन शिव शंकर के भजन 
हनुमान जी के भजन पितृ देवी देवता के भजन 
गुरुदेव भजन माता रानी के भजन 

Post a Comment

और नया पुराने