अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है - Nandu Bhaiyaa Shyam Bhajan Lyrics
Agar Deeno Ka Dil Toota Shyam Bhajan Lyrics .नंदू भैय्या का एक विनती भरा नाराजगी भजन .
भजन का भाव :- यहा नंदू भैया श्याम प्रभु से कह रहे है कि आप दीनबंधू म दीनानाथ हो और अगर आपके होते हुए भी यदि आपके सेवको का दिल टूटता है तो यह फिर आपकी बदनामी है .
आप त्रिलोकी के मालिक है और आपके चाहने वाले बस मुसीबत में आपको ही याद करते है . आपकी कृपा का कोई अंत नही है तो थोड़ी सी कृपा आप हम पर डाल देंगे तो कुछ कमी नही आएगी .
Agar Deeno Ka Dil Toota Nandu Bhaiyaa Bhajan Lyrics
दोहा : अरे तेरे होते, अगर हार मेरी होती है ,
आँखों में बसे हो तुम फिर भी आँख अगर मेरी रोती है ,
तो ये हार मेरी नही है श्याम , ये हार मेरे विश्वास की होती है
*******
अगर दिनों का दिल टुटा , तो बदनामी तुम्हारी है
अगर दिनों का दिल टुटा , तो बदनामी तुम्हारी है
दीनबंधु दीनजन से ....... दीनबंधु दीनजन से .......
सुना यारी तुम्हारी है ..
अगर दिनों का दिल टुटा , तो बदनामी तुम्हारी है .... के बदनामी तुम्हारी है ....2
**1**
दीन की झोली में मोहन, फ़क़्त एक नाम है तेरा ...2
उसी दम पर चला जाता, कहीं तो पायेगा डेरा...2
तू मालिक है , त्रिलोकी का...2
मैं अदना सा भिखारी हूँ ,
दीनबंधु दीन जन से, सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा, तो बदनामी तुम्हारी है
**2**
जरा सा गौर कर ले तू, हमारा काम बन जाये...2
तेरे भंडार में दाता, कहो क्या फर्क पड़ जाए,...2
भरी है खान रत्नों से,...2 फटी झोली हमारी है,
दीनबंधु दीन जन से, सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा, तो बदनामी तुम्हारी है।।
**3**
अगर फरियाद सुन लोगे, तो जीवन हस के गुजरेगा,2
गुजरने को तो ज्यूँ गुजरी, गुजारा दास कर लेगा,
‘नंदू’ सुनना या ना सुनना,...2
श्याम मर्जी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से, सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा, तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर दिनों का दिल टुटा , तो बदनामी तुम्हारी है
अगर दिनों का दिल टुटा , तो बदनामी तुम्हारी है
दीनबंधु दीनजन से ....... दीनबंधु दीनजन से .......
सुना यारी तुम्हारी है ..
Bhajan: Agar Deeno Ka Dil Toota
Album: Unknown
Singer: Nand Kishor Bhaiyaa
- कीर्तन है की रात बाबा आज थाणे आणो है - भजन लिरिक्स
- दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की भजन लिरिक्स
- श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो - नंदू भैया भजन लिरिक्स
- तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना भजन लिरिक्स
- ओ सांवरे खाटू का नजारा है , वैकुंट का द्वारा है भजन लिरिक्स
- कब आयेगा मेरा सांवरियां खाटू श्याम भजन लिरिक्स
Agar Deeno Ka Dil Toota Shyam Bhajan Lyrics
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
एक टिप्पणी भेजें