तेरा मेहंदीपुर दरबार रे ओ बालाजी बालाजी लिरिक्स  

भजन गायक :- आदित्य पंडित 

भजन के भाव :- यह मेहंदीपुर बालाजी का भजन है जिसमे बताया गया है दुनिया में मेहंदीपुर बालाजी का नाम हो गया है . 

यहा बाबा का बड़ा ही सुन्दर श्रंगार होता है और दूर दूर से भक्त दर्शन के लिए राजस्थान के दौसा जिले के इस मंदिर में आते है . 

tera mehndipur darbar re


बालाजी के भक्त चोला लेकर , फल फूल मेवे लेकर मनवर करने इस मंदिर में आते है और जयकारे से बाबा को रिझाते है . 


Tera Mehndipur Darbar Re Balaji   Bhajan  Lyrics 


 तर्ज : मैं नशे में तल्ली हो गया , की करिए की करिए 

तेरा मेहंदीपुर दरबार रे ओ बाला जी , बाला जी,

तेरी हो रही जय जयकार रे ओ बाला जी ,बाला जी


ये चैत्र की पूनम आई और भगतो में,खुशियां छाई  

लगा मेहंदीपुर में मेला भारी ,

तेरी महिमा अपरम्पार रे ओ बाला जी बाला जी,

तेरा मेहंदीपुर दरबार रे ओ बाला जी बाला जी…


**1**

तेरी बहुत बड़ी सख्ताई तेरी सूरत मन को भायी ,

तेरी प्यारे जयंती आई हम गाते आज बधाई ,

तेरा खूब सजा शृंगार रे , ओ बाला जी बाला जी,

तेरी महिमा अपरम्पार  रे , ओ बाला जी बाला जी,

तेरा मेहंदीपुर दरबार रे ओ बाला जी बाला जी…


**2**

लेकर चोला हम आये तेरे पावन दर्शन पाए,

फल मेवे हम चढ़ाये और मोदक भोग लगाए,

हम तेरी करे मनुहार रे,  बाला जी बाला जी,

तेरी महिमा अपरम्पार रे 

ओ बाला जी बाला जी,तेरा मेहंदीपुर, दरबार रे ओ बाला जी बाला जी…

**3**

दुनिया से हार के आते दुखयारी मुक्ति पाते,

जो तेरी चरण में जाते बाला तुम कष्ट मिटते,

चोखानी खड़े तेरे द्वार रे, ओ बाला जी बाला जी,

तेरी महिमा अपरम्पार  रे ओ बाला जी बाला जी,


तेरा मेहंदीपुर, दरबार रे ओ बाला जी बाला जी…


  1. सुबह शाम आठो याम , यही नाम लिए जा , खुश होंगे हनुमान 
  2. मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी ,   कष्ट तेरा सगळा कट जासी
  3. कीजो केसरी के लाल   मेरा छोटा सा ये काम 
  4. बजरंग बाला जपूँ थारी माला,   रामदूत हनुमान ,भरोसो भारी है
  5. बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे    सर पर हाथ धरोगे बोलो क्या लोगे
  6. बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी भजन लिरिक्स



 Tera Mehndipur Darbar Re Balaji  Bhajan Lyrics Video 


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन
खाटू श्याम बाबा भजन भगवान भजन

Post a Comment

और नया पुराने