हे महावीर करो कल्याण हनुमान भजन  लिरिक्स 

भजन title  :- Hey Mahaveer Karo Kalyan

भजन के भाव :- बालाजी महाराज का यह सदाबहार भजन है जिसमे हनुमान जी मंगलमूर्ति और राम का दुलारा बताया है . साधक कहता है कि हे पवनपुत्र अब मैं तेरे द्वार पर आ चूका हूँ आप मेरा कल्याण करे . 

आप मेरा कष्ट हरो आप की शक्ति तो तीनो लोको में फैली हुई है और आप दुःख भंजन है . 

 

हे महाबीर करो कल्याण भजन



आपके द्वार पर आकर कोई खाली हाथ नही लौटा , दुर्गम से दुर्गम कार्य आपकी कृपा से सुगम हो जाते है . 

आपकी जो पूजा करता है उसे फिर कोई कष्ट नही सताता . आपके दिल में राम लखन सीता समाये है जो सब मंगलमय करने वाले है . 


 Hey Mahaveer Karo Kalyaan Bhajan Lyrics 


मंगल मूर्ति राम दुलारे,आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,हे महावीर करो कल्याण ।


**1**

तीनो लोक तेरा उजियारा,

दुखियों का तूने काज संवारा,

तीनो लोक तेरा उजियारा,दुखियों का तूने काज संवारा,

हे जगवंदन केसरी नंदन,हे जगवंदन केसरी नंदन,

कष्ट हरो हे कृपा निधान,कष्ट हरो हे कृपा निधान ।


मंगल मूर्ति राम दुलारे,आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,हे महावीर करो कल्याण ।

**2**

तेरे द्वारे जो भी आया,

खाली नहीं कोई लौटाया,

तेरे द्वारे जो भी आया,खाली नहीं कोई लौटाया,

दुर्गम काज बनावन हारे,दुर्गम काज बनावन हारे,

मंगलमय दीजो वरदान,मंगलमय दीजो वरदान ।


मंगल मूर्ति राम दुलारे,आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,हे महावीर करो कल्याण ।


**3**

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

नासे रोग हरे सब पीरा,

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,नासे रोग हरे सब पीरा,

राम लखन सीता मन बसिया,राम लखन सीता मन बसिया,

शरण पड़े का कीजै ध्यान,शरण पड़े का कीजै ध्यान ।


मंगल मूर्ति राम दुलारे,आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,हे महावीर करो कल्याण ।

**4**



 Hey Mahaveer Karo Kalyaan Bhajan Lyrics Video 


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजनशिव शंकर के भजन
हनुमान जी के भजनपितृ देवी देवता के भजन
गुरुदेव भजनमाता रानी के भजन
राम जी के भजनकृष्ण भजन
खाटू श्याम बाबा भजन भगवान भजन

Post a Comment

और नया पुराने