ऐसी लागी लगन , मीरा होगी मगन - भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Anup Jalota (अनूप जलोटा )
भजन के भाव :- इस भजन को बहुत ही शास्त्रीय तरीके से अनूप जलोटा जी ने गाया है . इसमे कृष्ण की भक्त मीरा बाई के बारे में बताया गया है कि किस तरह से मीरा बाई कृष्ण प्रेम में दीवानी हो गयी थी .
गली गली में हर पल वो कृष्ण को अपना पति मानकर उनके भजनों को गाती थी . राणा ने जब उसे विष दिया तो कृष्ण प्रेम से वो भी अमृत में बदल गया .
लाख दुःख सहकर भी वो कृष्ण के प्रेम में ही रही और अमर हो गयी .
कलियुग में जन्मी मीरा को सबसे बड़ी कृष्ण भक्त कहा जाता है जो अंत समय में कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति में समा गयी .
Jara Der Tahro Ram Tammana Yhi Hai Bhajan Hindi Lyrics
है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे ,
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे
बेकार वो मुख है जो रहे गर्त बातो में , 3
मुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ...
हीरे मोती $$......हीरे मोती से नही शौभा है हाथ की ,
है हाथ वो जो भगवन का पूजन किया करे
मर कर भी नाम अमर है उस, जीव का जग में ,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे
****
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2
वो तो गली गली हरिगुण गाने लगी
महलो में पली बनकर जोगन चली..2
मीरा रानी दीवानी कहलाने लगी ...
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2
**1**
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया ,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
दुःख लाखो सहे मुख से गोविन्द कहे
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ..
वो तो गली _ गली _ गली हरी गुण गाने लगी ....
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन...2
हरि नाम नहीं तो जीना क्या
**2**
कोई रोके नही कोई टोके नही
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ...
कोई रोके नही कोई टोके नही
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ...
बैठी संतो के संग , रंगी गोविन्द के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी
वो तो गली _ गली _ गली हरी गुण गाने लगी ....
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2
वो तो गली गली हरिगुण गाने लगी
महलो में पली बनकर जोगन चली..2
मीरा रानी दीवानी कहलाने लगी ...
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2
एक टिप्पणी भेजें