ऐसी लागी लगन , मीरा होगी मगन -  भजन लिरिक्स

भजन गायक :- Anup Jalota (अनूप जलोटा  )

भजन के भाव :- इस भजन को बहुत ही शास्त्रीय तरीके से अनूप जलोटा जी ने गाया है . इसमे कृष्ण की भक्त मीरा बाई के बारे में बताया गया है कि किस तरह से मीरा बाई कृष्ण प्रेम में दीवानी हो गयी थी . 

गली गली में हर पल वो कृष्ण को अपना पति मानकर उनके भजनों को गाती थी . राणा ने जब उसे विष दिया तो कृष्ण प्रेम से वो भी अमृत में बदल गया . 


लाख दुःख सहकर भी वो कृष्ण के प्रेम में ही रही और अमर हो गयी . 

aisi lagi lagan meera ho gyi magan

कलियुग में जन्मी मीरा को सबसे बड़ी कृष्ण भक्त कहा जाता है जो अंत समय में कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति में समा गयी . 


Jara Der Tahro Ram Tammana Yhi Hai  Bhajan  Hindi Lyrics

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे , 

है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे

बेकार वो मुख है जो रहे गर्त बातो में , 3

 मुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ...

हीरे मोती $$......हीरे मोती से नही शौभा है हाथ की ,

 है हाथ वो जो भगवन का पूजन किया करे

मर कर भी नाम अमर है उस, जीव का जग में ,

 प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे

**** 


ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2

वो तो गली गली हरिगुण गाने लगी

महलो में पली बनकर जोगन चली..2

मीरा रानी दीवानी कहलाने लगी ...

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2


**1**

राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया ,

मीरा सागर में सरिता समाने लगी

दुःख लाखो सहे मुख से गोविन्द कहे

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ..

वो तो गली _ गली _ गली हरी गुण गाने लगी ....


ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन...2


हरि नाम नहीं तो जीना क्या

**2**

कोई रोके नही कोई टोके नही

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ...

कोई रोके नही कोई टोके नही 

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ...

बैठी संतो के संग , रंगी गोविन्द के रंग

मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी

वो तो गली _ गली _ गली हरी गुण गाने लगी ....

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन



ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2

वो तो गली गली हरिगुण गाने लगी

महलो में पली बनकर जोगन चली..2

मीरा रानी दीवानी कहलाने लगी ...

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन 2



Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gyi Magan  Bhajan  Video 


Post a Comment

और नया पुराने