सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Sanju Sharma (संजू शर्मा )
भजन टाइटल : Sawali Surat Pe Mohan Dil Deewana Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन में श्री कृष्ण की की महिमा के बारे में वो बाते बताई है जिससे साधक का दिल दीवाना हो जाता है .
इसमे सबसे पहले कृष्ण भगवान के श्रंगार के बारे में बताया गया है जो दिल को हर लेता है .
यह भजन यूट्यूब पर सबसे बड़े भजनों में आता हा इ. इस पर अब तक 504 मिलियन व्यू आ चुके है .
Sawali Surat Pe Mohan Dil Deewana Bhajan Lyrics
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..
**1**
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**2**
एक तो तेरे होंठ पतले,दूसरा लाली लगी ।
एक तो तेरे होंठ पतले,दूसरा लाली लगी ।
तीसरा तेरा मुस्कुराना,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**3**
एक तो तेरे हाथ कोमल,दूसरा मेहँदी लगी ।
एक तो तेरे हाथ कोमल,दूसरा मेहँदी लगी ।
तीसरा मुरली बजाना,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**4**
एक तो तेरे पाँव नाज़ुक,दूसरा पायल बंधी ।
एक तो तेरे पाँव नाज़ुक,दूसरा पायल बंधी ।
तीसरा घुंघरू बजाना,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**5**
एक तो तेरे भोग छप्पन,दूसरा माखन धरा ।
एक तो तेरे भोग छप्पन,दूसरा माखन धरा ।
तीसरा खिचडे का खाना,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**6**
एक तो तेरे साथ राधा,दूसरा रुक्मण खड़ी ।
एक तो तेरे साथ राधा,दूसरा रुक्मण खड़ी ।
तीसरा मीरा का आना,दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ..2
दिल दीवाना हो गया मेरा ,दिल दीवाना हो गया ॥
**7**
एक तो तुम देवता हो,दूसरा प्रियतम मेरे ।
एक तो तुम देवता हो,दूसरा प्रियतम मेरे ।
तीसरा सपनों में आना,दिल दीवाना हो गया ॥
एक टिप्पणी भेजें