आ जाओ और कृपा पा लो हफ्ते में दो बार मेरे बालाजी भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Amit Kalra meetu
भजन टाइटल :-Aa Jao Or Kripa Paa Lo Hafte Me Do Baar Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- मंगलवार और शनिवार बालाजी का दिन होता है और इस दिन की पूजा अर्चना से बालाजी की असीम कृपा भक्तो पर बरसती है .
Aa Jao Or Kripa Paa Lo Hafte Me Do Baar Bhajan Bhajan Lyrics
आ जाओ और कृपा पा लो , हफ्ते में दो बार .......2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार
शनिवार को कष्ट कटे , मंगल हो मंगलवार ...2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
**1**
झूठे रिश्ते झूठे नाते झूठी दुनियादारी ..2
सुख के साथी सब है दुःख में , ना कोई भागीदारी..2
ऐसे वक्त में मिल जाता है जीवन को आधार ..2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
आ जाओ और कृपा पा लो , हफ्ते में दो बार .......2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार
**2**
माया आनी जानी है तेरे साथ में कुछ ना जाये 2
बजरंगी जो कृपा करे ,तेरी कश्ती पार लगाये 2
छोड़ दे सारी चिंता प्यारे .....चिंता है बेकार..2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
आ जाओ और कृपा पा लो ,
हफ्ते में दो बार .......2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार
**3**
नाम है प्यारा बजरंगी का, जन्म सुधारे तेरा 2
सुबह शाम तू रट ले प्यारे , जब जब दुःख ने घेरा 2
भक्तो ने जो सपने देखे , हो गये वो साकार
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
आ जाओ और कृपा पा लो , हफ्ते में दो बार .......2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार
****
आ जाओ और कृपा पा लो , हफ्ते में दो बार .......2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार
शनिवार को कष्ट कटे , मंगल हो मंगलवार ...2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
मेरे बजरंगी के द्वार - मेरे बालाजी के द्वार ..2
- लाल लंगोटो हाथ मे सोठो , थारी जय जो पवन कुमार भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है भजन लिरिक्स
- जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली भजन लिरिक्स
- छोटे छोटे वानर सेना है विशाल , सेनापति मेरे अंजनी के लाल भजन लिरिक्स
- छोटे छोटे घुँघरू छोटे छोटे पाँव, छम छम छम छम नाचे देखो वीर हनुमान
Aa Jao Or Kripa Paa Lo Hafte Me Do Baar Bhajan Video
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें