मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स भजन लिरिक्स
भजन गायक :- Kanishka Negi .
भजन टाइटल :- Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics
भजन के भाव :- इस भजन के माध्यम से सभा में गणेश जी को बुलाया जाता है और कहा जाता है की हम सभी पलके बिछाकर आपका इंतजार कर रहे है .
आप उमा और शिव के आँख के तारे है जो ब्रह्माण्ड की सबसे प्यारी जोड़ी है . आपकी स्वर्ण सी काया और आपकी आभा से जगत में रौशनी है . हमें भक्ति का दान दे और हमारे सारे कार्य सुधारे .
Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे..2
भोले बाबा जी की आँखों के तारे..2
प्रभु सभा बीच में आ जाना.... आ जाना॥
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे..2
भोले बाबा जी की आँखों के तारे..2
**1**
तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा। टेक
तेरी सूंड सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा । टेक
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार ।
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार ।
प्रभु अमृत रस बरसा जाना,
आ जाना ।
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
**2**
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।टेक
धुप दीपो की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर मे झांकी सजाएं । टेक
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान ।
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान ।
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥
**3**
मेरे विध्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा । टेक
सारे जग मे आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा । टेक
बाजे सुर और ताल,तेरा गुण गाये संसार ।
बाजे सुर और ताल,तेरा गुण गाये संसार ।
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥
भोले बाबा जी की आँखों के तारे..2
प्रभु सभा बीच में आ जाना.... आ जाना॥
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे..2
भोले बाबा जी की आँखों के तारे..2
- घर में पधारो गजानन जी , मेरे घर में पधारो
- देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन
- जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
- श्री गणेश काटो क्लेश ,नित हमेश ध्यावा थाणे भजन लिरिक्स
Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics
देवी देवताओ के | भजन लिरिक्स |
---|---|
गणेश जी के भजन | शिव शंकर के भजन |
हनुमान जी के भजन | पितृ देवी देवता के भजन |
गुरुदेव भजन | माता रानी के भजन |
राम जी के भजन | कृष्ण भजन |
खाटू श्याम बाबा भजन | भगवान भजन |
एक टिप्पणी भेजें