गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे-  Sanjay Mittal Bhajan Lyrics 

Gokul ki Har Gali Me , Mathura ki Har Gali me Bhajan Lyrics    . इस भजन का भाव है कि वो कान्हा को दुनिया के हर कोने में खोज रहा है . मथुरा , नन्द गांव और गोकुल में कान्हा ने अपना बहुत सा समय बिताया था . और भक्त वहा अपने कान्हा को खोजता है .


Gokul Ki Har Gali Me Mathura ki Har Gali me   -Shyam Bhajan Hindi Lyrics

दोहा : कन्हैया मेरी अंखियो में 

वो तासीर हो जाये 

नजर जिस चीज पर डालू 

तेरी तस्वीर हो जाये 

गोकुल की हर गली मे, 

मथुरा की हर गली मे,

 कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

गोकुल की हर गली मे, 

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

**1**

गोकुल गया तो सोचा, माखन चुराता होगा, 

या फ़िर कदम्ब के नीचे, बंसी बजाता होगा, 

गोकुल की हरगली मे, ग्वालिन की हर गली मे, 

कृष्णा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

**2**

शायद किसी बहन की, साड़ी बढ़ाता होगा,

 या फिर वो बिष का प्याला, अमृत बनाता होगा,

 भक्तो की हर गली मे, प्रेमी की हर गली मे,

 कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

**3**

ढूंढा गली गली में, खोजा डगर डगर में, 

मुझको मिला कन्हैया, दिल वालो की गली में, 

गुजरी की हर गली में, प्रेमी की हर गली मे,

 कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥

गोकुल की हर गली मे, 

मथुरा की हर गली मे,

 कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे॥॥


Gokul Ki Har Gali Me Mathura ki Har Gali me Bhajan Lyrics Video  


देवी देवताओ केभजन लिरिक्स
गणेश जी के भजन शिव शंकर के भजन 
हनुमान जी के भजन पितृ देवी देवता के भजन 
गुरुदेव भजन माता रानी के भजन 

Post a Comment

और नया पुराने